Rajasthan Ke Riti Riwaj Important Question Model Paper

Rajasthan Ke Riti Riwaj (राजस्थान के रीति रिवाज) :-  नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करने वाले है राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान के रीति-रिवाज (Rajasthan Ke Riti Riwaj) के बारे में। राजस्थान के रीति-रिवाज (Rajasthan Ke Riti Riwaj) राजस्थान में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे RSSC Clerk, Si, Police, Canal Patwari, Patwari, Gram Sachiv and Group D Rajasthan High Court Group D Exam 2020 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । Rajasthan Ke Riti Riwaj से संबंधित एक या दो नम्बर के प्रश्न जरूर पूछे जाते है। राजस्थान के रीति-रिवाज से संबंधित जितने भी प्रश्न बनते है उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो का यह मॉडल पेपर तैयार किया है जो राजस्थान में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा।

Rajasthan Ke Riti Riwaj

1. निम्न मे से कोनसा संस्कार सोलह संस्कारो मे से नही है ?
2. बालक के जन्म पर कौनसा संस्कार किया जाता है ?
3. निम्न मे से कौनसा संस्कार शिशु जन्म से पूर्व नही किया जाता -
4. किस संस्कार के पश्चात ब्रह्मचर्याश्रम की शुरूवात होती है ?
5. राजस्थान में जलवा पूजन किया जाता है –
6. गर्भवती स्त्री को अमंगलकारी शक्तियों से बचाने के लिए किया गया संस्कार है -
7. शिक्षा समाप्ति पर किया जाने वाला संस्कार है -
8. राजस्थान की संस्कृति में ''मुगधणा'' क्या है ?
9. बढार का भोज निम्न मे से किस मोके पर रखा जाता है
10. नया मकान बनाने पा उसके उद्घाटन की रस्म कहलाती है-
11. राज्य मे प्रचलित जीवित मौसर प्रथा को किस नाम से पुकारा जाता है ?
12. तोरण मारना किसका प्रतीक है –
13. कौनसा रिवाज विवाह से संबंधित नहीं है –
14. राजस्थानी संस्कृति में 'जांनोटण' क्या है ?
15. भीलों में 'छेड़ा फाड़ना' क्या है ?
16. राजस्थानी संस्कृति में 'औलंदी' क्या है ?
17. बारात विदा करते समय प्रत्येक बाराती तथा वर-वधु को यथाशक्ति धन व उपहारादि दिए जाते हैं, उसे कहते हैं -
18. किस प्रथा के अनुसार पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रहने लग जाती है?
19. वर के वधु के घर पहुँचने पर वधु के पिता अपने संबंधियों के साथ वर पक्ष का स्वागत करता है, इसे कहते हैं -
20. घर से शमशान तक अर्थी या बैकुण्ठी की दिशा परिवर्तन करते है उसे क्या कहते है –
21. मृत्यु के तीसरे दिन मृतक की हड्डियो को इकट्ठा किया जाता है , इस क्रिया को क्या कहते है ?
22. स्त्री पुरूषों को दासों के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहा जाता था ?
23. आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला-मेरिया संस्कार का संबंध है-
24. विवाह से सम्बन्धित रस्म है –
25. जागीरदारों में पहले लोग अपनी शादी में दहेज के साथ में कुछ कुंआरी कन्याएं भी देते थे इन्हें किस नाम से पुकारा जाता था –
26. मोसर क्या है –
27. चिता में आग देना कहलाता है ?
28. किसी व्यक्ति द्वारा जीते जी अपना काज/ खर्च करना क्या कहलाता है ?
29. वर-वधू को गृहस्थी बसाने के लिए वधू के घर वालो की तरफ से दिया जाने वाला वस्त्रादि सामान कहलाता है ?
30. वधू के माता-पिता द्वारा विवाह के दिन रखा जाने वाला उपवास जो वधू का मुख देखकर ही खोला जाता है ?

 

तो ये था आपका राजस्थान के रीति-रिवाज से संबंधित एक छोटा सा मॉडल पेपर।आशा करता हु आपको ये राजस्थान के रीति-रिवाज से संबंधित अच्छा लगा होगा ।राजस्थान में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे RSSC Clerk, Si, Police, Canal Patwari, Patwari, Gram Sachiv and Group D Rajasthan High Court Group D Exam 2020 तयारी कर रहे है तो यह मॉडल पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अगर rajasthan ke riti riwaj Model Paper अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।आगे भी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क कर ले।

Click Here For More….. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*