Uttar Pradesh UPLDB Maitri Recruitment 2022

Uttar Pradesh UPLDB Maitri Recruitment 2022 (UPLDB UP Maitri Vacancy 2022 Notification Exam Pattern, Selection Process, Syllabus, Salary) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम UP Maitri Selection Process, UP Maitri Exam Pattern, UP Maitri Syllabus, UP Maitri Salary, UPLDB Maitri Selection Process, UPLDB Maitri Exam Pattern, UPLDB Maitri Syllabus, UPLDB Maitri Salary, Uttar Pradesh Maitri Exam Pattern, Uttar Pradesh Maitri Syllabus, Uttar Pradesh Maitri Salary के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप UPLDB Maitri Online Form 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

Uttar Pradesh UPLDB Maitri Recruitment 2022 संक्षिप्त विवरण

Organization Name Uttar Pradesh Livestock Development Board
Post Name MAITRI
Total Vacancies 2000 Post
Starting Date 19 May 2022
Last Date to Apply 10 June 2022
Application Mode Online
Job Location Uttar Pradesh
Official Website https://upldb.up.gov.in/

UPLDB UP Maitri Vacancy 2022 Notification

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद् (UPLDB) ने मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया (MAITRI) के पदों की भर्ती लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार UPLDB ने Multi-Purpose AI Technician in Rural India पदों की भर्ती के लिए 2000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2022 से 10 जून 2022 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान में UPLDB MAITRI Bharti 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहा हम Uttar Pradesh UPLDB Maitri Vacancy Online Form 2022 के अन्य विवरण आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, और आवेदन कैसे करें के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

Vacancy Detail

Gen./OBC 1400
SC 400
ST 100
Total 2000 Post

Eligibility Criteria

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट का संबंधित जिले का निवासी होना भी जरूरी है।
  • पूर्णतः स्वस्थ एवं कार्य करने के योग्य हो। पशुपालक के द्वार पर पहुँच कर सेवा कर सके।

Age Limit

Minimum 18 Year
Maximum 40 Year

Important Date

Online Application Start Date 19 May 2022
Online Application Last Date 10 June 2022

Application Fee

General / OBC / EWS 00 Rs
SC / ST / PWD 00 Rs

UPLDB Maitri Selection Process

  • कैंडिडटे्स का चयन लिखित परीक्षा या मेरिट के आधार पर होगा। इसकी तारीखें कुछ समय में साफ हो जाएंगी. सेलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद यूपी के 75 जिलों में इनकी पोस्टिंग होगी।

UPLDB Maitri Salary

  • उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा चयनित किए गए उम्मीदवारों को एक अच्छा वेतन दिया जाएगा।

UPLDB MAITRI भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  • अनिवार्य न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल (विज्ञान वर्ग) उत्तीर्ण हो, इण्टर (जीव विज्ञान) वरीयता दी जायेगी।
  • आवेदक चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत का निवासी हो।
  • पूर्णतः स्वस्थ एवं कार्य करने के योग्य हो। पशुपालक के द्वार पर पहुँच कर सेवा कर सके।
  • राजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण -पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
  • वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अन्य फोटो युक्त आईडी जो निर्वाचन आयोग से अनुमन्य है अपलोड करना अनिवार्य है।
  • प्रवासी श्रमिकों/पशु सखी/प्रशिक्षित पैरावेट को वरीयता दी जायेगी।
  • यह योजना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है। आवेदक को किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में संविलियन का कोई अधिकार नहीं होगा।
  • चयनित अभ्यर्थी को 35 दिनों का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं 55 दिनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा।
  • चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त मैत्री (मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के रूप में कार्य करने हेतु प्रमाण-पत्र, बायोलॉजिकल कण्टेनर्स तथा एआईकिट आदि उपलब्ध कराए जायेगें।
  • उसके बाद यूपी के 75 जिलों में इनकी पोस्टिंग होगी।
  • अभ्यर्थियों को चयनोपरान्त इस आशय का शपथ-पत्र देना होगा कि वे एक स्वरोजगारी के रूप में कार्य करेगें। सरकारी सेवा में किसी भी स्थिति में संविलियन का कोई अधिकार नहीं होगा तथा इसके लिए कभी दावा नहीं करेगें।

How to Apply for Uttar Pradesh UPLDB Maitri Bharti 2022

  • सभी इच्छुक उम्मीदवार 05/05/2022 से 10/06/2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • यूपीएलडीबी मैत्री भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
  • कृपया अपना मूल विवरण भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपना पूरा विवरण पूर्वावलोकन देखें।
  • फॉर्म को पूरा करने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अगर फीस मांगी जाती है।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Important Link

Official Notification Download Here
Syllabus & Exam Pattern Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top