UPSC Mission 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Mission 2023 (How to prepare for UPSC Exam, UPSC ki Taiyari Kaise Kare) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम Download UPSC IAS, Civil Services Exam Syllabus pdf in Hindi, UPSC Exam Tips In Hindi, UPSC Exam Preparation After 12th In Hindi, UPSC preparation, UPSC Calendar 2023, UPSC Exam Dates 2023, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, UPSC Civil Services IAS Recruitment 2023, UPSC Civil Services Pre Exam 2022,upsc ki tyari kaise kre के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप UPSC IAS IFS Online Application Form 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

UPSC Mission 2023 संक्षिप्त विवरण

Conducting Authority Union Public Service Commission (UPSC)
Name of the Exam Civil Services Examination (CSE)
Name of the Post IAS,IFS
Total Post 1000+ Post
Application Mode Online
Level of Exam National
Exam Date 28 May 2023 
Exam Mode Pen-Paper Based (Offline)
Official Website upsc.gov.in

UPSC Exam Calendar 2023

संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने वर्ष 2023 के लिए अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विसेस की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवार 21 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर के नोटिस में यह भी बताया है कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा की डेट्स में बदलाव संभव है। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स 2023 की परीक्षा 19 फरवरी को एवं संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा 24 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं एनडीए एवं एनए की परीक्षा 16 अप्रैल को प्रस्तावित है। कैंडिडेट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

Eligibility Criteria

  • Indian Administrative Services :- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होनी चाहिए।
  • Indian Forest Services :- निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार : – पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी, कृषि ।

Age Limit

Minimum Age 21 Year
Maximum Age 32 Year

UPSC Selection Process

  • Prelims
  • Mains
  • Interview

UPSC Civil Services Pre Exam Pattern

Sections No. of Questions/ Maximum Marks Duration
Paper 1- General Ability Test 80 questions/ 200 marks 2 hours
Paper 2- English Language 100 questions/ 200 marks 2 hours
Total 180 questions/ 400 marks 4 hours
  • पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा।
  • प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होगा।
  • प्रत्येक पार्ट के लिए समय दो – दो घंटे का होगा।
  • गलत उत्तर देने पर 1/3 नम्बर की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • प्री एग्जाम केवल क्वालीफाई नेचर का होगा जिसमें से उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे।

UPSC Civil Services Mains Exam Pattern

Paper-I: Essay 250 Marks
Paper-II: General Studies 1 250 Marks
Paper-III: General Studies 2 250 Marks
Paper-IV: General Studies 3 250 Marks
Paper-V: General Studies 4 250 Marks
Paper-VI: Optional Subjects – Paper 1 250 Marks
Paper-VII: Optional Subjects – Paper 2 250 Marks
Sub Total (Written Test) 1750 Marks

How to Prepare for UPSC Exam

ऐसे करें तैयारी की शुरुआत

 सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है। एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझें। रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें। एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है। बार-बार मोक टेस्ट दीजिए, रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन जरूर पढ़ें।

रोजाना पढ़ना जरूरी

शुरुआत से ही सिलेबस पर खास नजर बनाकर रखें। किताबों के साथ ही साथ सिलेबस को भी पूरा करते चलें। दिन में सभी विषयों के लिए समय का निर्धारण कर लें और उस हिसाब से टॉपिक्स को कवर करते चलें। हर रोज सुबह 1 घंटे अखबार जरूर पढ़ें। सिविल सर्विस के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी बहुत जरूरी होती है। हर रोज किताबों के साथ ही साथ न्यूज पर भी ध्यान दें। कोशिश करें की एक दिन की भी पढ़ाई मिस न हो। रोजाना सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करते रहें।

रिवीजन बहुत जरूरी

परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन बेहद जरूरी है। कोशिश करें की हर रोज जिन टॉपिक्स को पूरा किया है दूसरे दिन उसका रिवीजन जरूर कर लें। इस दौरान नोट्स बनाते चलें।

सिलेबस की चेकलिस्ट बनाएं

सिलेबस का चेकलिस्ट बनाकर रखें। जो भी टॉपिक आप पूरा कर लें उसे लिस्ट पर मार्क कर लें। सिलेबस को आप अपनी चेकलिस्ट के अनुसार हल करते रहें। ध्यान रहे कि कोई भी विषय आप से छूट न जाए। रोज पढ़ाई शुरू करने से पहले सिलेबस चेकलिस्ट पर ध्यान दें और उसके अनुसार पढ़ाई करें।

पिछले साल के पेपर का अभ्यास

पिछले साल का पेपर देखने से आपको समझ आ जाएगा कि किसी विषय को ज्यादा समय देना और किस विषय को कम। पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले दस साल के पेपर को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको अपने टाइम मैनेटमेंट को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

UPSC IAS IFS Salary

  • Pay Scale –  Rs. 56,100 per month

How to Apply UPSC Civil Services IAS IFS Recruitment 2023

  • बहुत पहले www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • करियर पृष्ठ या भर्ती टैब के लिए जाँच करें।
  • उस पर क्लिक करें और प्रासंगिक UPSC IAS IFS जॉब अधिसूचना देखें।
  • पूरी अधिसूचना पढ़ें और अंतिम तिथि से पहले इसके लिए आवेदन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सुरक्षित रखें।

Important Link

Official Notification Download Here
Syllabus & Exam Pattern Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top