UP Police SI Syllabus & Exam Pattern 2021

UP Police SI Syllabus & Exam Pattern 2021 (UP Police SI Vacancy 2021 Notification Exam Pattern, Selection Process, Syllabus, Salary, Result) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम UP Police Sub Inspector Bharti 2021, UP Police SI Vacancy 2021, UP Police SI Exam Pattern, UP Police SI Syllabus, UP Police SI Selection Process, UP Police SI Notification, UP Police SI Salary, UP Police Daroga vacancy, UP Police Daroga Exam Pattern, UP Police Daroga Syllabus, UP Police Daroga Salary, UP Police Daroga के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप Uttar Pradesh Police Sub Inspector Bharti Online Form के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

UP Police Sub Inspector Recruitment 2021 संक्षिप्त विवरण

Department NameUttar Pradesh Recruitment & Promotion Board Department
Post  NameSI (Sub Inspector)/ Platoon Commander
Total Position9534
Application Apply ModeOnline
Starting DateMarch 2021
Last Date for ApplicationApril 2021
Jobs LocationUttar Pradesh
Official Websitehttps://uppbpb.gov.in/

Uttar Pradesh Police SI & Platoon Commander Bharti 2021 Notification

जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा अधिकारी (पुरुष) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है। इस अधिसूचना के अनुसार UPPRB द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में सहायक निरीक्षक भर्ती (UP SI Bharti ) के लिए 9534 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मार्च से अप्रैल 2021 तक Uttar Pradesh Police SI Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा । यहा हम UPPRB Police Sub Inspector & Platoon Commander Vacancy Online Form 2021 के अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, और आवेदन कैसे करें जैसे नीचे दिए गए हैं।

Uttar Pradesh Daroga Selection Process

  • Written Test
  • Document Verification and PMT
  • Physical Efficiency Test

UP Police Sub Inspector Exam Pattern

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर ऑनलाइन परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए पैटर्न की जांच कर सकते हैं –

SubjectQuestionsMarksQualifying Marks
General Hindi4010035
Law/ Constitution
General Knowledge
24
16
10035
Numerical & Mental Ability Test4010035
Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning4010035
  • ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन टेस्ट होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 2.5 का होगा
  • कुल 160 प्रश्न होंगे।
  • पेपर 400 अंक का होंगा।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होगी।
  • पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • लिखित परीक्षा के चार प्रश्नपत्रों में कुल 200 अंक न्यूनतम लाना होगा लेकिन किसी विषय में पास होने के लिए 35 अंक ज़रूरी होंगे।

General Hindi Syllabus

  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • हिंदी व्याकरण
  • वर्णमाला
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • समास
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • एकार्थी शब्द
  • Comprehension
  • तत्सम एवं तदभव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • वर्तनी शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • कारक
  • लिंग
  • वचन
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिंदी भाषा में पुरस्कार

Numerical Ability Test Syllabus

  • Number System
  • Simplification
  • HCF LCM
  • Use of Table & Graph
  • Decimal & Fraction
  • Compound and Simple Interest
  • Partnership
  • Profit & Loss, Discount
  • Time & Work, Distance
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Mensuration & Miscellaneous

Mental Ability Test Syllabus

  • Logical Diagrams
  • Symbol-Relationship Interpretation
  • Codification Perception Test
  • Word formation Test
  • Letter and number series
  • Word and alphabet
  • Analogy
  •  Common Sense Test
  • Letter and number coding
  • Direction sense Test
  • Logical interpretation of data
  • Forcefulness of argument
  • Determining implied meanings

Mental Aptitude Syllabus

  • Public Interest
  • Law & Order
  • Communal Harmony
  • Crime Control
  • Rule of Law
  • Ability of Adaptability
  • Professional Information (Basic level)
  • Police System
  • Contemporary Police Issues & Law and order
  • Basic Law
  • Interest in Profession
  • Mental Toughness
  • Sensitivity towards minorities and underprivileged & Gender sensitivity

Intelligence Quotient Syllabus

  • Relationship and Analogy Test
  • Spotting out the dissimilar
  • Series Completion
  • Coding-Decoding
  • Direction Sense Test
  • Blood Relation
  • Problems based on the alphabet
  • Time sequence test
  • Venn diagram and chart type test
  • Mathematical ability Test
  • Arranging in order

Reasoning Syllabus

  • Analogies
  • Similarities
  • Differences
  • Space visualization
  • Problem-solving
  • Analysis and Judgment
  • Decision-making
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship
  • Concepts
  • Arithmetical reasoning
  • Verbal and figure classification
  • Arithmetical number series
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships
  • Arithmetical computations and other analytical functions

Indian Constitution Syllabus

  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार
  • नीति निर्देशक तत्व एवं मूल कर्तव्य
  • संसदीय व्यवस्था
  • केंद्रीय एवं प्रदेश की सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार
  • कानून बनाने का अधिकार
  • स्थानीय शासन केंद्र और राज्यों के बीच संबंध
  • निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां
  • अखिल भारतीय सेवाएं एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी

Law Syllabus

  • भारतीय दंड विधान एवं प्रक्रिया संहिता
  • महिलाओं बच्चों अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को सरंक्षण देने से संबंधित विधिक प्रावधान
  • यातायात नियमों
  • पर्यावरण संरक्षण
  • वन्य जीव संरक्षण
  • मानवाधिकार संरक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम
  • आयकर अधिनियम
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम
  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम अधिनियम
  • साइबर अपराध
  • जनहित याचिका
  • महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय
  • भूमि सुधार , अधिग्रहण
  • भूमि राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान

General Knowledge Syllabus

  • सामान्य विज्ञान
  • स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • जनसंख्या पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य व्यापार
  • एफडीआई
  • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध
  • कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधार भूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

Physical Standard Test (PST)

CategoryHeightChest
Gen/OBC/SC Male168 cms79-84 cms
ST Male160 cms77-82 cms
Gen/OBC/SC Female152 cmsN/A
ST Female147 cmsN/A
  • महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 KG वजन होना जरुरी है।
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती का न्यूनतम 05 सेमी फुलाव होना आवश्यक है।

Physical Efficiency Test

Race (PET)For MaleFor Female
4.8 km in 25 minutes2.4 km in 14 minutes

UPPRB SI Salary

  • Rs. 9300-34,800 Grade Pay Rs. 4200/-

Important Link

Official NotificationDownload Here
Official WebsiteClick Here

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*