Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 (RSMSSB Gram Sevak Vacancy 2021 Notification Exam Pattern, Selection Process, Syllabus, Salary, Result) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 Online Application form date and Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2020 Notification जल्द ही RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। यहां हम बात करेंगे की Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 का Notifivation कब जारी होगा । RSMSSB Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2020 के Online form कब से शुरू होंगे। Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2020 का Syllabus and Exam Pattern क्या रहेगा। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या रहेगी। Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी। Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 का एग्जाम कब होगा आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानेगे।

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 संक्षिप्त विवरण

Department NameRajasthan Staff Selection Board
Post NameGram Sevak
Total Post3896 Post
Starting DateMarch 2021
Last DateApril 2021
Post CategoryGovt Jobs
Job LocationRajasthan
Apply ModeOnline
Official Sitehttp://rsmssb.rajasthan.gov.in/

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 Notification

जल्द ही राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ग्राम विकास अधिकारी (Gram Sevak) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करेगा। इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ग्राम सेवक (Gram Sevak) के लिए 3896 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार मार्च 2021 से अप्रैल 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान में Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहा हम Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) Vacancy Online Form 2021 के अन्य विवरण आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, और आवेदन कैसे करें आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

Eligibility Criteria

उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होना जरुरी है। और इसके साथ कैंडिडेट्स को कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है इसके लिए आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कंप्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।

Age Limit

Minimum18 Year
Maximum40 Year

Important Date

RSMSSB Notification Release DateMarch 2021
Gram Sevak Online Starting DateMarch 2021
Application Form Last DateApril 2021
Last Date to Pay FeeApril 2021

Application Fee

GEN/EWS/ Creamy layer Category650/- रूपये
OBC/MBC450/- रूपये
SC/ST/Others Reserved Category350/- रूपये

Selection Process

Phase IWritten Test
Phase 2Interview

Rajasthan VDO Salary

Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2020 में चयनित आवेदकों को 5200-20200/- + 2400/- ग्रेड पे प्रतिमाह मिलेगी |

How to Apply Rajasthan Gram Sevak Bharti 2020

  • राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए सबसे पहले आपको अपनी SSO ID को लॉग इन करना है ।
  • इसके बाद आपको उसके रिकुरमेंट सेक्शन में जाना है ।
  • जब आप इस सेक्शन में पहुचेंगे तो वहाँ पर ग्राम सेवक आवेदन की लिंक दी गई होगी।
  • इस पर क्लिक करके आप अपनी जानकारी को भर दे ।
  • राजस्थान ग्राम सेवक के आवेदन के लिए आप को अपनी अंकतालिका, पासपोर्ट साइज फोटो और आपके हस्ताक्षर को स्केन करकेअपलोड करना होगा ।

Important Link

Official NotificationDownload Here
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*