Mathematics Online Practice Set For REET Set 2

Mathematics Online Practice Set For REET (REET k liye Maths ka Paper):- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम REET Mathematics Notes PDF in Hindi Level 1 & Level 2,REET Level-1 Maths,REET Exam Previous Math. Solved Paper,reet level 1 maths notes pdf,reet maths syllabus level 1,reet level 1 maths book pdf,reet level 1 practice test,reet level 1 maths notes pdf download,reet level 1 maths syllabus 2020,Maths Statistics for REET L-II,REET exam 2020 के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप teaching aptitude and learning aptitude Model Paper For REET Exam 2020 Exam Date, Admit Card , Answer Key,Result,Cut Off के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

RTET Exam Pattern for Primary Level- I

S.N.SubjectNumber of questionMarksTotal Time
1Child development & Pedagogy3030150 Minutes
2Mathematics3030
3Language – 13030
4Language – 23030
5Environmental Studies3030
Total150150

RTET Exam Pattern for Upper Primary Level-II

S.N.SubjectsNumber of QuestionMarksTotal Time
1Child Development & Pedagogy3030150 Minutes
2Language – 1 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Urdu, Sindhi, Punjabi)3030
3Language – 2 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Urdu, Sindhi, Punjabi)3030
4Science & Mathematics OR Social Science6060
Total150150

Mathematics Online Practice Set For REET

1. क्रिकेटर ने 19 ओवर तक कुछ औसत रन बनाएं तत्पश्चात उसने 20वें ओवर में 100 रन बना लिए इस प्रकार उसका औषध 4 रन से बढ़ गया तो 20 वे ओवर का औसत ज्ञात करें
2. पांच सदस्यों की एक परिवार का औसत 5 साल पहले 35 साल था वर्तमान में हेड ऑफ द फैमिली के ना रहने के कारण वर्तमान में भी सभी की औसत उम्र 35 साल ही है हेड ऑफ द फैमिली की उम्र क्या रही होगी
3. आनंद व प्रकाश ने क्रमशः ₹5000 ,7 माह के लिए तथा ₹7000, 5 माह के लिए लगाकर व्यपार का परारम्भ किया दोनों के लाभ का अनुपात होगा?
4. A, B, C एक कार्य को 1650 रु. में करने का ठेका लेते है A तथा B ने मिलकर कुल कार्य का 7/11 भाग किया तथा शेष कार्य C ने किया तो इस धन में से C का भाग कितना होगा ?
5. 18 व्यक्तियों का औसत भार बदल गया और 500 ग्राम बढ़ गया क्योंकि 62 किलोग्राम के एक व्यक्ति की जगह दूसरा व्यक्ति आ गया तो उसने व्यक्ति का भार कितना होगा
6. एक त्रिभुजाकार खेत का आधार इसकी ऊंचाई का 3 गुना है । यदि इस खेत की फसल काटने का खर्च 100 रु प्रति हैक्टर की दर से रु 1350 हो, तो इसका आधार तथा ऊंचाई ज्ञात कीजिये।
7. एक माली 17956 पेड़ लगाना चाहता है तथा उंहें इस तरह से लगाना चाहता है कि वहां उतनी ही पंक्तियां हो जितनी एक पंक्ति में पड़ो की संख्या हैं एक पंक्ति में पडों की संख्या कितनी होगी
8. एक समानांतर चतुर्भुज का आधार उसकी ऊंचाई से दोगुना है। यदि इसका क्षेत्रफल 72 वर्ग सेमि हो तो इसका आधार तथा ऊंचाई ज्ञात कीजिये।
9. एक आयतकार पार्क की लंबाई 90 मीटर तथा चौड़ाई 60 मीटर है।इसके अंदर चारो और 5 मीटर चौड़ा रास्ता है। इस रास्ते पर रु 15 प्रति वर्ग मीटर की दर से रोड़ी बिछाने का खर्च क्या होगा।
10. 1901 साथ निश्चित रूप से जोड़ी जाने वाली न्यूनतम संख्या ताकि योग फल एक पूर्ण वर्ग हो जाए
11. वह छोटी से छोटी प्राकृत संख्या बताइए जिसमें 980 को गुणा करने पर यह पूर्ण वर्ग बन जाए
Mathematics Online Practice Set For REET
12. तीन संख्याओं का अनुपात 1:2:3 है यदि इनकी वर्गों का योग 126 है तो संख्या क्या होगी
13. पिंकू रिंकू और टिंकू आपस में Rs 4200 की राशि क्रमशः 7:8:6 के अनुपात में बांटते हैं। इनमें से प्रत्येक के हिस्से में Rs 200 जोड़े जाएं, तो उनकी राशि के हिस्सों का नया अनुपात क्रमशः क्या होगा?
14. एक समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा 8 सेमि है तो इसका क्षेत्रफल कितना है। इस त्रिभुज की ऊंचाई भी ज्ञात कीजिये।
15. उस वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसके विकर्ण की लंबाई 6 मीटर है।
16. एक स्कूल में छात्रों की कुल संख्या 3250 है। यदि उस स्कूल में लड़कियों की संख्या 1495 है, तो लड़कों की कुल संख्या का लड़कियों की कुल संख्या से कितना अनुपात है?
17. एक स्कूल में लड़कों की कुल संख्या लड़कियों की कुल संख्या से 15 प्रतिशत अधिक है। स्कूल में कुल लड़कों का कुल लड़कियों से क्रमशः अनुपात कितना है?
18. किसी धन-राशि को A, B, C और D के बीच में 5:2:4:3 अनुपात से वितरित किया जाता है। यदि C को D से Rs 1000 ज्यादा मिलता है तो B का हिस्सा क्या है?
19. कितने समय में 3% वार्षिक दर से ₹8000 का साधारण ब्याज उतना ही होगा जितना की 4% वार्षिक दर से ₹6000 का साधारण ब्याज 5 वर्ष में होगा?
20. गणित, भौतिकी और जीवविज्ञान के सीटों का अनुपात क्रमशः 5:7:8 है। इन सीटों में क्रमशः 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के वृद्धि का प्रस्ताव आया। इन विषयों में वृद्धि से हुई सीटों का अनुपात क्रमशः क्या होगा?
21. 2500 रुपए का 5% की दर से 219 दिन का साधारण ब्याज कितना होगा?
22. एक व्यक्ति अपने बाग में ही 5184 संतरों के पेड़ लगाता है तथा उंहें इस प्रकार व्यवस्थित करता है कि बाग में ही उतनी ही पंक्तियां रही जितनी एक पंक्ति में पेड़ है बाग में कितनी पंक्तियां हैं
23. X and y को दो सम्मान राशियां 7.5% वार्षिक की दर से क्रमशः 4 years तथा 5 वर्ष के लिए उद्धार दी गई है यह भी इनके द्वारा दिए गए ब्याज में ₹150 का अंतर हो तो प्रत्येक दी गई राशि कितनी है ?
24. साधारण ब्याज की एक निश्चित दर से कोई धन 20 वर्ष में 2 गुना हो जाता है तो इस धन को तिगुना होने में कितना समय लगेगा?
Mathematics Online Practice Set For REET
25. कम से कम कितने वर्षों में 2600 रुपए का 6⅔ % वार्षिक दर से साधारण ब्याज पूरे रुपए में होगा?
26. नीतू, रीना तथा कियारा ने DVD का एक सेट Rs.578 किराए पर लिया यदि उन्होंने इसका प्रयोग क्रमशः 8 घंटे, 12 घंटे तथा 14 घण्टे किया हो तो कुल किराए में से कियारा को कितना देना होगा
27. संख्याओं का औसत 12 है यदि पहले 4 संख्याओं का औसत 10 हो और अंतिम चार संख्याओं का औसत 15 हो तो चौथी संख्या ज्ञात करें
28. सीता ने 5600 रुपए पांच माह के लिए ,गीता ने 4500 रुपए 6 माह के लिए तथा मोना ने 6000 Rs. 4 माह के लिए लगाएं यदि वर्ष के अंत में 7110 रुपए का लाभ हुआ हो तो बताओ सीता को कुल कितना लाभ मिला
29. तीन संख्याएं हैं जिनमें पहली संख्या दूसरी संख्या से 3 गुनी है जबकि तीसरी संख्या दूसरी संख्या की आधी है यदि इन तीन संख्याओं का औसत 24 है तो पहली संख्या क्या होगी
30. हनीफ व करीम ने क्रमशः 15,000 Rs. और 18,000 rs. लगाकर एक साझे में व्यापार प्रारंभ किया। चार माह बाद हनीफ ने 5,000 rs लगाए जबकि करीम ने 3,000 rs निकाल लिए । यदि वर्ष के अंत में कुल 30,900 rs का लाभ हुआ तो बताओ हनीफ का लाभांश क्या है

Important Link

REET Exam Online Prectice SetClick Here
Latest Update For REET ExamClick Here

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*