Haryana CET Syllabus & Exam Pattern 2021

Haryana CET Syllabus & Exam Pattern 2021 (HSSC One Time Registration Portal Haryana HSSC launches one-time registration portal for government jobs CET Online Form) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम Haryana Group C and D category jobs CET Online Form, One-time registration portal for Group C & D posts, Common Eligibility Test (CET) would be conducted for the Group C and Group D posts , HSSC CET Test issued Latest Online Form, Admit Card, Result Haryana Cet Haryana CET Online Form, Haryana CET Notification, Haryana CET Exam Pattern, Haryana CET Selection Process, Haryana CET Syllabus के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप Haryana Common Eligibility Test 2021 Online Application Form / HSSC One Time Registration Portal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

HSSC One Time Registration Portal CET संक्षिप्त विवरण

Name of Portalone time registration portal
StateHaryana
Launched byCM Manohar Lal Khattar
BenefitsFor Group C & D Post
Starting date12th January 2021
Last Date31 March 2021
Official portalonetimeregn.haryana.gov.in

हरियाणा सीईटी क्या है | What is Haryana CET

आपने हरियाणा एचएसएससी के विभिन्न पदों पर फॉर्म भरा होगा और अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा भी दी होगी । अब आप यह समझ लीजिये कि आपको आगे से उन सभी पदों (जैसे ग्राम सचिव, पटवार, क्लर्क, स्टेनो, डी ग्रुप, आदि) के लिए अलग अलग परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी और ना ही अलग अलग फॉर्म भरना होगा। हरियाणा सरकार या बोर्ड, निगम समूह सी ’और डी’ की सरकारी कर्मचारी और शिक्षा विभाग की गैर राजपत्रित पदो के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और सभी को एक बार Haryana CET Portal पर पंजीकरण करना होगा व एक कॉमन परीक्षा देनी होगी जिसके आधार पर हरियाणा में ग्रुप सी व डी सरकारी नौकरियों में भर्ती होगी। यह कुछ-कुछ HTET या CTET की तरह ही है।

Haryana Common Eligibility Test (CET) Online Form 2021

हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। प्रदेश में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट्स को अब इस पोर्टल के जरिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि HSSC {Haryana Staff Selection Commission} में किसी भी कैंडिडेट को अपना आवेदन फॉर्म बार-बार ना भरना पड़े, इसके लिए One Time Registration Portal शुरू किया गया है। जिसका लिंक onetimeregn.haryana.gov.in है। यह रजिस्ट्रेशन कैंडिडेट्स द्वारा परिवार पहचान पत्र की फैमिली आईडी के आधार पर किया जाएगा। यह पोर्टल 31 मार्च 2021 तक खुला रहेगा। यहा हम HSSC CET Online Form 2021 के अन्य विवरण जैसे Eligibility, Age Limit, Application Process, Selection Process, Important Dates, Exam Pattern Syllabus आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

HSSC Haryana CET Exam Pattern 2021

SubjectQuestionMarks
General Awareness Reasoning Maths Science Computer English Hindi7070
Haryana GK3030
Total100100

Haryana CET Syllabus

हरियाणा CET का सिलेबस जो पहले एचएसएससी की परीक्षाओं में होता था लगभग वही सेम सिलेबस इसमें होगा।

HSSC Common Eligibility Test 2021 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह टेस्ट ग्रुप C और D के लिए अलग-अलग आयोजित होगा ।
  • एक बार पास करने के बाद स्कोर कार्ड के आधार पर ग्रुप D में सीधे तथा ग्रुप C में फिर एक टेस्ट होगा , आपके स्कोर कार्ड आपके सामाजिक आर्थिक आधार के नम्बर पहले जोड़ दिए जाएंगे ।
  • 30-150 पोस्ट तक 5 गुणा और 300 पोस्ट तक 3 गुणा बच्चों को उनके स्कोर के आधार पर अवसर दिया जाएगा ।
  • सामाजिक और आर्थिक नम्बर व अनुभव के ग्रुप C में 5 नम्बर से ज्यादा नहीं होगे D में 10 से ज्यादा नहीं होगे।
  • यह टेस्ट साल में एक बार होगा जरूरत पड़ने पर दो बार भी हो सकता है-
  • एक बार टेस्ट पास करने पर तीन साल तक वैलिड रहेगा लेकिन अगर आप अपने को आगे बढ़ाने के लिए दुसरे साल फार्म भरते हैं तो फिस भर कर दोबारा अप्लाय कर सकते हैं ।
  • आपकी सरकारी नौकरी लगते ही आपका डाटा डिलीट हो जाएगा ।
  • फिर आपको दोबारा अप्लाय करके स्कोर चढ़वाना पड़ेगा।
  • छः महीने में चयन पत्र हर हाल में दिया जाएगा , कोर्ट केस को छोड़ कर ।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 31 मार्च तक खुला रहेगा , आगे भी डेट बढ़ाई जा सकती है ।
  • पहला CET एग्जाम जून 2021 में होंगा ।

Important Link

Official NotificationClick Here
Application FormApply Now
Official WebsiteClick Here

1 Comment on Haryana CET Syllabus & Exam Pattern 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*