Chhattisgarh Patwari Syllabus & Exam Pattern 2022

Chhattisgarh Patwari Syllabus & Exam Pattern 2022 (CG Vyapam Patwari Vacancy 2022 Notification Exam Pattern, Selection Process, Syllabus, Salary, Answer Key) :-नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम CG Vyapam Patwari Selection Process, CG Vyapam Patwari Exam Pattern, CG Vyapam Patwari Syllabus, CG Vyapam Patwari Salary, Chhattisgarh Patwari Selection Process, Chhattisgarh Patwari Exam Pattern, Chhattisgarh Patwari Syllabus, Chhattisgarh Patwari Salary के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप CG Forest Guard Online Form 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

CG Vyapam Patwari Recruitment 2022 संक्षिप्त विवरण

Name Of The Organization Revenue Department Chhattisgarh
Name Of The Posts Patwari
Vacancies 301 Post
Registration Starts March 2022
Last Date to Apply April 2022
Selection Process Written Test – PST – PET
Category Govt Jobs
Job Location Chhattisgarh
Official Website vyapam.cgstate.gov.in

Chhattisgarh Patwari Vacancy 2022 Notification

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग (Chhattisgarh Revenue Department) ने पटवारी (Patwari) के रिक्त पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार CG Vyapam ने पटवारी (Patwari) के 301 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार मार्च 2022 से अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Chhattisgarh Patwari Bharti 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहा हम CG Vyapam Patwari Vacancy Online Form 2022 के अन्य विवरण आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, Exam Pattern, Syllabus और आवेदन कैसे करें आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

Chhattisgarh Patwari Selection Process

  • Written Test
  • Document Verification

CG Patwari Exam Pattern 2022

Part Subject Questions Marks
A Computer Knowledge 20 20
B Hindi Grammar 10 10
Mathematics 30 30
General Knowledge 10 10
C Mental Ability 15 15
General Knowledge 35 35
Current Affairs 15 15
Chhattisgarh GK 15 15
Total 150 150
  • परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा।
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा।
  • परीक्षा की समय अवधि 2.30 घंटे होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Computer Knowledge Syllabus

  • Use of Computer – Where is the computer used and for what?
  • Major parts of the computer
  • Types of printers
  • Name of Operating System – MS-DOS and others
  • Questions related to MS Word, MS PowerPoint, MS Excel under Microsoft Office
  • Internet access – email, document searching, web searching
  • Types of Antivirus – Damage caused by computer viruses, and general information about viruses
  • Use of multimedia
  • CD/DVD related information
  • search engine information

Hindi Grammar Syllabus

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे व लोकोक्तियाँ

English Syllabus

  • ENGLISH GRAMMAR
  • Number, Gender, Arcles
  • Pronoun, Adjecves, Verb
  • Use of some important Conjuncons
  • Use of some Important Preposions
  • Transformation of Sentences-
  • Active Passive voice
  • Direct Indirect Narrtion
  • Vocabulary
  • Synonyms/Antonyms
  • One word substuon
  • Spellings

Mathematics Syllabus

  • दाशमिक प्रणाली
  • मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफैल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
  • संख्याएं-
  • पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
  • भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव मिन्न को साधारण मिन्न में बदलना।
  • वर्गमूल –
  • वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।

इकाई-2

  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य –
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
  • औसत –
  • औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • प्रतिशत
  • प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशरन।
  • चाल, समय, दूरी –
  • चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।

इकाई 3

  • सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबधित प्रश्न ।
  • लाभ तथा हानि – कय-विकय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन।
  • प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास।

इकाई-4

  • रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक़्र रेखाएं कोणों के प्रकार।
  • समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।

इकाई-5

  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज
  • ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ।

Mental Ability Syllabus

इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि। इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संकरियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।

General Knowledge Syllabus

  • भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्य सभा।
  • भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।
  • भूगोल – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल
  • भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)।
  • सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।
  • समसामयिक घटनाक्रम करेंट अफेयर्स खेलकूद, देश विदेश
  • राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं एवं छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य घटनाऐ खेल साहित्य

Chhattisgarh GK Syllabus

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
  • Chhattisgarh का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
  • Chhattisgarh का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  • छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

CG Vyapam Patwari Salary

  • 5200 – 20200/- Rs Per Month

Important Link

Official Notification Download Here
Official Website Download Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top