संज्ञा किसे कहते हैं संज्ञा की परिभाषा एवं संज्ञा के भेद

संज्ञा किसे कहते हैं :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माधयम से आज हम बात करने वाले है हिंदी व्याकरण (Hindi Vyakran) के एक बहुत अच्छे टॉपिक के बारे में जो है संज्ञा (Noun)। इसमें हम पढ़ेंगे की संज्ञा किसे कहते हैं (Sangya Kise Kahate Hai ),हिन्दी में संज्ञा के कितने भेद है (Sangya ke kitne bhed hai)आदि के बारे में।

संज्ञा किसे कहते हैं

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य, बचपन, किताब,जयपुर आदि।

संज्ञा के भेद / प्रकार

संज्ञा के मुख्य रुप से तीन भेद होते हैं। ये निम्नलिखित है –
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti vachak sangya)
  • भाववाचक संज्ञा (Bhav vachak sangya)
  • जातिवाचक संज्ञ(Jati vachak sangya)

व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti vachak sangya)

वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti vachak sangya) कहते है। जैसे

  • अनिल व्यक्ति का नाम है।
  • सुनील व्यक्ति का नाम है।
  • मेज बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
  • जीप यातायात का एक साधन है , किन्तु सम्पूर्ण यातायात नहीं है जीप एक माध्यम है।इसके कारन यह एक व्यक्ति को इंगित कर रहा है।
  • लद्धाख एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
  • पंजाब एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

भाववाचक संज्ञा (Bhav vachak sangya)

जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों की अवस्था, गुण,दोष , धर्म, दशा, आदि का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे बुढ़ापा मिठास क्रोध हर्ष यौवन बालपन मोटापा आदि ।

जातिवाचक संज्ञ (Jati vachak sangya)

जो शब्द संज्ञा किसी जाति का बोध करवाता है वह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे लड़का , लड़की , नदी , पर्वत आदि। जातिवाचक संज्ञा के दो भेद है। ये निम्नलिखित है –

  • द्रव्यवाचक संज्ञा।
  • समूह वाचक संज्ञा।

द्रव्यवाचक संज्ञा( Dravya vachak sangya )

जिस संज्ञा शब्दों से किसी धातु , द्रव्य , सामग्री , पदार्थ आदि का बोध हो , उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है। जैसे
गेहूं चवल घी सोना चांदी तांबा ऊन।

समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा (Samooh vachak sangya)

जिन संज्ञा शब्दों से किसी एक व्यक्ति का बोध न होकर पुरे समूह / समाज का बोध हो वह समूह वाचक / समुदायवाचक संज्ञा होता है। जैसे
सेना,पुलिस, पुस्तकालय, दल, समिति, आयोग, परिवार।

संज्ञा के महत्वपूर्ण प्रश्न

[rapid_quiz question=” संज्ञा के कितने भेद है ?” answer=”3 ” options=”5|4|3 |6″ notes=”3.संज्ञा के मुख्य रुप से तीन भेद होते हैं (व्यक्तिवाचक संज्ञा,भाववाचक संज्ञा,जातिवाचक संज्ञा )”]

[rapid_quiz question=”स्त्रीत्व शब्द में कौन सी संज्ञा है ?” answer=”भाववाचक संज्ञा” options=”व्यक्तिवाचक संज्ञा|भाववाचक संज्ञा|जातिवाचक संज्ञा|द्रव्यवाचक संज्ञा” notes=”स्त्रीत्व शब्द में भाववाचक संज्ञा संज्ञा है.”]

[rapid_quiz question=”निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संज्ञा है ?” answer=”क्रोध” options=”कुध|क्रोधी|क्रोध|क्रोधित” notes=”क्रोध”]

[rapid_quiz question=”भाववाचक संज्ञा की पहचान कीजिये” answer=”लड़कपन ” options=”लड़कापन|लड़काई |लड़कपन |लड़काईपन” notes=” लड़कपन “]

[rapid_quiz question=”व्यक्तिवाचक संज्ञा की पहचान कीजिये” answer=”यमुना ” options=”गाय|पहाड़ |यमुना |आम” notes=” यमुना “]

[rapid_quiz question=”जातिवाचक संज्ञा की पहचान कीजिये” answer=”जवान ” options=”जवान |सुन्दर |बालक |मनुष्य” notes=”जवान “]

[rapid_quiz question=”इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सी है” answer=”अच्छाई” options=”अच्छाई|सुंदर|मधुर|अच्छा” notes=”अच्छाई”]

[rapid_quiz question=” जिस संज्ञा पद से किसी वर्ग के प्राणियों वस्तु या संस्थानों का बोध होता है वह है” answer=”जातिवाचक ” options=”जातिवाचक |भाववाचक |द्रव्य वाचक|व्यक्तिवाचक ” notes=”जातिवाचक “]

[rapid_quiz question=””बच्चा” की भाववाचक संज्ञा है.” answer=”बचपन ” options=”बच्चाई |बच्चता|बचपन |बच्चपन” notes=”बचपन “]

[rapid_quiz question=”इनमें से भाववाचक संज्ञा है ” answer=”सत्य ” options=”वाराणसी|शेर|सत्य |पुस्तक” notes=”सत्य “]

Click Here For More…..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top