पीएम किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Yojana List 2020

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Scheme Kisan samman yojana online Form 2020) :- इस पोस्ट के माध्यम से आज हम किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Scheme Kisan samman yojana online, pm kisan list, pm kisan list 2020, pm kisan list download, pm kisan list pdf,PM Kisan Samman Nidhi Yojana,PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020,pmkisan.gov.in listpmkisan.gov.in list 2020,Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 किसान सम्मान निधि योजना,पीएम किसान सम्मान योजना लिस्ट,प्रधानमंत्री किसान निधि योजना फार्म,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम 2020 लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। दोस्तों यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में जानकारी पूरी लेना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़े।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
लाभ रुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि 1-12-2018
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या 8.69 करोड़
माह अप्रैल 2020 में जारी की गयी धनराशि 7,384 करोड़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020

इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरह से देश के छोटे  और सीमांत किसानो को  सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान  की जाएगी ।सरकार की तरफ से किसानो को दी जाने वाली 6000 रूपये की धनराशि तीन समान किश्तों में प्रदान  की जाएगी । 2019 के बजट में किसान सम्मान योजना के लिये 75,000 करोड़ रूपये का बजट दिया गया था। लेकिन कम संख्या में किसानों का वेरिफिकेशन हुआ इस लिए इस वर्ष बजट 2020 में  कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान  सम्मान निधि योजना 2020 के तहत किसानों को पैसे देने के लिए केवल 60,000 करोड़ रूपये का ही बजट माँगा है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 के अंतर्गत  12 करोड़  छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा | योजना के तहत लगभग 9.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इसमें से करीब 7.5 करोड़ किसानों का आधार के जरिए सत्यापन हो चुका है।

किसान सम्मान निधि योजना की योग्यता

  • इस स्किम में सरकारी नौकरियां करने वाले जनप्रतिनिधि, इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले लोग शामिल नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी खेती योग्य जमीन पर खेती भले नहीं करते हो लेकिन उन्हें भी इस स्कीम का फायदा मिल सकता है।
  • चतुर्थ श्रेणी या कर्मचारी या मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर जुड़े लोग इसके तहत खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।
  • अगर किसी ने खेती योग्य भूमि का इस्तेमाल किसी और चीज में किया तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जो किसान अपनी खेती योग्य भूमि पर खेती ना करता हो उसे बंजर छोड़ दिया जाता है तब भी इस स्कीम का लाभ उसे नहीं मिला मिलेगा। हालांकि यह स्कीम खेती करने वाले भूमि या गांव में हो या शहर में हो दोनों को मिलेगी दोनों को इसका फायदा होगा ।
  • अगर किसी लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमीन परिवार वालों के नाम पर ट्रांसफर होती है, तो उन्हें यह लाभ मिल सकेगा अगर वह जमीन किसी और को बेच दी जाती है तो संबंधित व्यक्ति को ही स्कीम का लाभ मिलेगा जिसके नाम पर जमीन होगी।

PM Kisan Samman Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. इसके लिए दो सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स खसरा और खतौनी है। यानी राजस्व रिकॉर्ड, जिससे पता चलेगा कि आप किसान हैं. खसरा खतौनी पटवारी बनाता है. इसमें खेती की जमीन की डिटेल होती है। मतलब साफ है कि उस जमीन पर अभी क्या हो रहा है और वह खेती के लिए कितनी उपयोगी है या फिर वह आबादी के बीच में तो नहीं है।

2. दूसरा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है खतौनी। इसमें जमीन किसके नाम है उसकी डिटेल होती है। अगर जमीन एक से ज्यादा के नाम पर है तो उसके लिए शेयर सर्टिफिकेट बनवाना होता है। इस सर्टिफिकेट पर तहसीलदार के सिग्नेचर होते हैं।

3. आधार कार्ड- PM किसान के तहत सालाना 6 हजार रुपये पाने के लिए आधार देना जरूरी देना अनिवार्य होगा।

4. बैंक अकाउंट नंबर- किश्त पाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर जरूरी हैं क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर कर रही है।

5. पहले 5 एकड़ तक खेत वाले किसानों के लिए योजना थी। मोदी 2.0 सरकार में सभी किसान दायरे में हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

अंडमार एण्ड निकोबार द्वीप समूह Click
आन्ध्र प्रदेश Click
अरूणाचल प्रदेश Click
असम Click
बिहार Click
चण्डीगढ़ Click
छत्तीसगढ़ Click
दादर एण्ड नागर हवेली Click
दमन एण्ड द्वीव Click
दिल्ली Click
गोवा Click
गुजरात Click
हरियाणा Click
हिमाचल प्रदेश Click
जम्मू एण्ड कश्मीर Click
झारखंड Click
कर्नाटक Click
केरल Click
लक्षद्वीप Click
मध्य प्रदेश Click
महाराष्ट्र Click
मनिपुर Click
मेघालय Click
मिजोरम Click
नागालैण्ड Click
ओडिशा Click
पाण्डीचेरी Click
पंजाब Click
राजस्थान Click
सिक्किम Click
तमिलनाडू Click
तेलंगाना Click
त्रिपुरा Click
उत्तर प्रदेश Click
उत्तराखण्ड Click
पश्चिम बंगाल Click

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की कुछ मुख्य बातें

  • किसानों के लिए चलाई गई यह योजना शत-प्रतिशत सरकार दो द्वारा वित्त पोषित है।
  • यह योजना किसानों के लिए 01 दिसंबर 2018 से कार्य कर रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को सरकार द्वारा तीन किस्तों में रुपए 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यानी हर 4 माह बाद किसानों के खाते में सरकार द्वारा ₹2000 डाले जाते हैं।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।
  • किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से यह धनराशि दी जाती है।
  • योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने से पहले प्रत्येक किसान को सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर इस योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं।
  • प्रत्येक किसान पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति को जान सकता है।

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर

  • देश के जिन किसानो इस योजना से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है । यदि किसी कारणवश आपके खाते में किसान योजना के अंतर्गत धनराशि नहीं आती तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर के सहायता से अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • PM-KISAN Help Desk
  • Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
  • Phone: 91-11-23382401
  • Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top